Chhattisgarh टीचर्स एसोसिएशन ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.जानिए

शिव शंकर साहनी@उदयपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार अगस्त क्रांति के चरणबद्ध ज्ञापन कार्यक्रम के तहत संघ के प्रदेश मंत्री भरत सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष लखन राजवाड़े के नेतृत्व में तहसीलदार उदयपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन की बहाली,लंबित मंहगाई भत्ता,ग्रेच्यूटी,अवकाश नगदीकरण और दिवंगत पंचायत (शिक्षक) संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग किए हैं।
(Chhattisgarh) ज्ञापन सौंपने में सुरित राजवाड़े, प्रभाकर सिंह,वंदना यादव,चंद्रभूषण सिंह,त्रिभुवन नारायण,सतेंद्र सिंह,ओमप्रकाश शाक्य,अजय गुप्ता, मदन गोपाल सिंह, (Chhattisgarh) सुनील यादव,संजय मानिकपुरी,देवेन्द्र दुबे,संतोष निराला,रायभान,मोती तिग्गा,अनूप दास,राजनाथ,महिंगल यादव,राकेश पाटले,त्रिपाल टोप्पो उपस्थित थे।