Uncategorized

Chhattisgarh: अध्यक्ष तथा सदस्यों के कार्यभार ग्रहण समारोह, वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष तथा सदस्यों के कार्यभार ग्रहण समारोह में राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल रूप से शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल और सदस्यों श्याम जायसवाल, अनिल सिंह, मंजू सिंह, बलराम मौर्य तथा दुर्गेश जायसवाल को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का उत्थान हमारी सरकार का मुख्य ध्येय है। इनके हित में प्रदेश में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का उल्लेख करते हुए बताया कि इसका कार्य क्षेत्र व्यापक है। (Chhattisgarh) कर्मकार कल्याण मण्डल इसे ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण राज्य में श्रमिकों के जीवन स्तर में बदलाव और खुशहाली के लिए हर संभव पहल करे। साथ ही श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं का हितग्राहियों को भरपूर लाभ दिलाएं।

Related Articles

Back to top button