छत्तीसगढ़
BJP ने किया कवर्धा मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग, कहा- जिन्होंने सरकार को जिताया, उन्ही के साथ कर रही अन्याय और अत्याचार

रायपुर। (BJP) कवर्धा मामले को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कवर्धा मामले को यह सरकार हल्के में ले रही है वह दुर्भाग्य जनक है और शर्मनाक है।
इस प्रदेश में दो तिहाई से भी ज्यादा वोटों से जिनके वोटों से यह सरकार जीत कर आई है उन्हीं का अपमान कर रही है (BJP) और उनके साथ में अन्याय कर रही है अत्याचार कर रही है।
भगवा ध्वज जो कि इस देश की स्वाभिमान का प्रतीक है जिस देश की आजादी की लड़ाई का प्रतीक है और ऐसे भगवा ध्वज के अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए भगवा ध्वज के अपमान करने वाले लोगों का विरोध करने वाले लोगों को जेल में डाल रही है।
(BJP) जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी, आंदोलन करती रहेगी और जब तक इस सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देती तब तक हम चुप नहीं बैठेगी।