रायपुर। (Chhattisgarh) मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आगे भी छत्तीसगढ़ और किसानों का चेहरा भूपेश बघेल रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव के दिल्ली से लौटने के बाद चेहरे की चमक को लेकर सवाल उठाए थे।
मंत्री चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को कांग्रेस के हर व्यवक्ति के चेहरे की चमक दिखाई दे रही होगी। (Chhattisgarh) 70 विधायकों के चेहरे की चमक बीजेपी देख रही है। कांग्रेस पर जनता ने विश्वास किया है। (Chhattisgarh) आने वाले समय में भी किसानों और छत्तीसगढ़ का चेहरा भूपेश बघेल ही है।