छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इन मामलों को लेकर साधा राज्य सरकार पर निशाना…क्या कहा पढ़िए

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एडीजी जीपी सिंह पर छापामार कार्यवाही और छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है। गौरेला पहुंचने पर अमित जोगी ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि छापेमारी की कार्यवाही कांग्रेस में अंदरूनी द्वंद का नतीजा है। (Chhattisgarh) बदलापुर की राजनीति के तहत पुलिस महकमे का दुरूपयोग करके पहले तो छत्तीसगढ़ के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवारों का प्रताड़ित किया गया और अब जो भावी मुख्यमंत्री बन सकते हैं टी एस सिंहदेव उन पर निशाना लिया गया है।

(Chhattisgarh) अमित जोगी ने कहा कि जी पी सिंह तो केवल एक मुखौटा है निशाने में तीसरा टारगेट यानि टी एस सिंहदेव हैं जबकि पहले दो टारगेट के रूप में मेरे पिताजी के परिवार और दूसरे में रमन सिंह के परिवार रहे हैं। वहीं अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है कि किसको मुख्यमंत्री बनाते हैं पर यदि शीर्ष नेताओं ने वादा किया था तो उसको पूरा करना चाहिये….

Related Articles

Back to top button