छत्तीसगढ़

Video: मैनपाट महोत्सव के दौरान छलका एक कलाकार का दर्द, जानिए ऐसा क्या हुआ

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट महोत्सव का शुुभारंभ 23 फरवरी को सीएम विष्णुदेव साय ने किया । जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उद्बोधन देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं स्थानीय कलाकारो ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया। लोगों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

इसी दौरान मंच के पीछे स्थानीय कलाकार की टीम बबीता विश्वास व प्रदीप विश्वास की टीम यकायक रोने लगी। उन्हें रोता हुआ देख जब मीडिया ने उनसे उनकी परेशानी के बारे में जाना तो सुनकर बड़ा ही अचरज हुआ। दरअसल बबीता विश्वास का यह आरोप है कि उन्हें जिला प्रशासन सरगुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया था। तय समय सीमा पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी टीम मंच के पास 2 घंटे तक खड़ी थी। कार्यक्रम में विलंब के चलते बबीता विश्वास की टीम को स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा समय सीमा को काटकर 5 मिनट कोरकी पर प्रस्तुति देने कहा गया।

बबीता विश्वास का कहना है ,कि हमने आग्रह किया कि हमारी पूरी टीम आई है। सरगुजा संभाग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से यहां पर लोग उन्हें सुनने और देखने आए हैं। हम अपनी पूरी प्रस्तुति देकर ही जाएंगे। मगर जिला प्रशासन ने उन्हें और उनकी टीम को मंच से बेईज्जत कर उतार दिया गया।

Related Articles

Back to top button