छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020: संशोधित मॉडल आंसर जारी किए बिना CGPSC ने जारी किए परिणाम, परीक्षार्थी परेशान….

रायपुर। (Chhattisgarh)सीजीपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। संशोधित मॉडल आंसर जारी किये बिना सीजीपीएससी ने परिणाम जारी कर दिये हैं। दावा आपत्ति मंगवाने के बाद भी राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के लिए संशोधित मॉडल आंसर जारी नहीं किया है।

सीजीपीएससी की मनमानी से एक बार फिर परीक्षार्थी परेशान हो गए हैं। वहीं अधिकारियों का दावा है कि विशेषज्ञों की जांच के बाद  परिणाम जारी किए हैं। 15 जनवरी 2020 को राज्य अभियंत्रिकी सेवा परीक्षा ली गई थी. बिना मॉडल आंसर जारी किए उसके परिणान जारी किये गये। जबकि परीक्षार्थियों को शुल्क लेकर सीजीपीएससी ने दावा आपत्ति मंगाई थी. संसोधित मॉडल आंसर का छात्र काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन सीजीपीएससी ने बिना मॉडल ही 2 दिन पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं. जिसके बाद से परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया है।

परीक्षार्थियों का कहना है कि कहना इससे पता नहीं चल पाएगा कि किस उत्तर को विलोपित किया गया है, या किस उत्तर को संशोधित किया गया है। परीक्षार्थियों का आरोप है कि यह पूरी प्रक्रिया चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है । आरोप है कि ऐसे कई मामले हैं, जिसमें CGPSC द्वारा गलत तथ्यों को सही बताने के मामले सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button