Chhattisgarh: कृषि कानूनों के वापसी पर प्रदेश के मुखिया का बड़ा बयान- थूक के चाटे बर पड़िस.

रायपुर। (Chhattisgarh) कृषि कानूनों की वापसी पर प्रदेश के मुखिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चलाया. उनको कहा गया कि ये देशद्रोही हैं, चीनी हैं, आतंकवादी हैं. इनको यहीं मरना था. CM ने  प्रधानमंत्री मोदी पर भी करारा हमला बोला है. उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आन्दोलनजीवी परजीवी हैं.

(Chhattisgarh) सीएम बघेल ने कहा कि जिसको फैसला करने के नाम से जाना जाता है. फैसला पलटते नहीं, भले ही सैकड़ों की जान चली जाए. उसे फैसला पलटना पड़ा. (Chhattisgarh)  मुख्यमंत्री ने तंज भरे लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ी में कहा जाता है कि थूक के चाटे बर पड़िस.

Exit mobile version