बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh Highcourt) ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मामले में सुनवाई करते हुए भूपेस सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया है. डॉ सियाराम साहू को हटाकर थानेश्वर साहू को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. भूपेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सियाराम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में सियाराम ने कार्यकाल पूरा होने से पहले द्वेषपूर्ण तरीके से उन्हें पद से हटाने का आरोप लगाया था.
डॉ सियाराम साहू ने इसे सत्य और न्याय की जीत बताया है और जल्द फिर से प्रभार ग्रहण करने की बात कही है
इधर इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल (Senior BJP leader Devji Bhai Patel) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं’. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा है कि आज कानून की अदालत में बेइज्जती हुई है, 30 माह बाद जनता की अदालत में होगी.