छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर शैलेश नितिन त्रिवेदी का पलटवार, कहा- गंगाजल की तुलना गंदी नाली से करके धार्मिक प्रतीकों का अपमान

रायपुर। (Chhattisgarh) शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो चुकी है। प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा शराब की दुकानें खोलने और शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार किया है। पिछले दिनों राज्य सरकार के मंत्री और पीसीसी चीफ ने शराबबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

दरअसल शराबबंदी पर पूर्व  मंत्री अजय चंद्राकर ने लिखा कि असत्य की पराकाष्ठा है। कांग्रेस का असली चेहरा गंगाजल लेकर कसम नहीं खाई थी, तो वो कहां के नाली का पानी था…?

(Chhattisgarh) वहीं इस बयान पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि आपत्तिजनक है गंगाजल को हम पवित्र मानते हैं. गंगाजल के प्रति अपार आदर है और जिस तरीके से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गंगाजल को गंदी नाली का पानी कहा वह शोभा नहीं देता। (Chhattisgarh)  उसका वीडियो बकायदा टि्वटर में पोस्ट कर दिया गया है।

इसमें स्पष्ट रूप से किसानों की कृषि ऋण माफी की बात कही गई है, कैसे भाजपा के नेता गंगाजल का नाम लेकर झूठ कह रहे हैं कि गंगाजल की कसम शराबबंदी के लिए उठाई गई थी।

कभी कहते हैं गंगाजल की कसम नियमितीकरण के लिए उठाई गई थी। इस तरह से गंगा मैया का नाम लेकर धार्मिक प्रतीक का नाम लेकर झूठ बोलना यही भाजपा का चरित्र है और इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। आखिर क्या प्रेम है गंदी नाली से जो, भाजपा के नेता गंगाजल की तुलना गंदी नाली से करके धार्मिक प्रतीकों का अपमान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button