छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: सीनियर आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज, घर पर मिली कुछ चिट्ठियां, सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप

रायपुर।  (Chhattisgarh) सीनियर आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ एसीबी ने देर रात रायपुर के कोतवाली थाने में राजद्रोह का मामला दर्ज करवाया है. छापे के दौरान जीपी के घर से कुछ चिट्ठियां मिली थीं, जिसमें सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप है. फिलहाल, जीपी सिंह गायब हैं. दरअसल, एक जुलाई को जीपी सिंह के रायपुर स्तिथ घर और उनके 15 ठिकानों पर एसीबी ने छापे मारे थे. उस दौरान जीपी सिंह के घर से कई चिट्ठियां और पेनड्राइव बरामद किए गए थे, जिसमें सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने के सबूत एसीबी को मिले थे. इसके बाद जीपी सिंह के खिलाफ कल रात 12 बजे रायपुर के कोतवाली थाने में राजद्रोह और समाज में वैमनस्य फैलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि (Chhattisgarh) मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 1994 बैच के IPS जीपी सिंह (GP Singh) को सस्पेंड कर दिया है. गृह विभाग ने बीते सोमवार की देर शाम जीपी सिंह के निलंबन का आदेश जारी किया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की कार्रवाई के बाद गृह विभाग ने ये आदेश जारी किया है. बीते 1 जुलाई की सुबह जीपी सिंह के रायपुर निवास सहित 15 ठिकानों पर एसीबी ने छापामार कार्रवाई की थी. यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ ही नगर, जेवरात व बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था. जीपी सिंह के कुछ लोगों के साथ कारोबारी ताल्लुकात के भी प्रमाण मिलने के दावे किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button