छत्तीसगढ़

Corona: प्रिंसिपल सहित उनकी पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इधर स्कूली छात्र भी संक्रमित, प्रशासन ने बरती सतर्कता

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में कोरोना (Corona) की एक बार फिर से दस्तक होने से लोगों में दहशत देखी जा रही है। यहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल सहित उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनकी जांच और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है और एनटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है।

Bijapur: जुआ खेलने की लत ने बनाया हत्यारा, शिक्षक की हत्या मामले पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा, मोटरसाइकिल, लूट की रकम बरामद

अब एक 15 साल के स्कूली बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना(Corona) पॉजिटिव आने के बाद स्कूल मे पढने वाले सभी 187 बच्चों का टेस्ट कराया जा रहा है। जिले में अब एक बार फिर कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जहां मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव लोगों से घूम-घूमकर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ समन्वय करते हुए लोगों को कोरोना (Corona) से बचाव के लिये जागरूक कर रही है,  जबकि अन्तर्राज्यीय सीमा में एक बार फिर चौकसी बढाई जा रही है और अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा सुविधांए सुनिश्चित की जा रही हैं….

Related Articles

Back to top button