दुकान में लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के उरकुरा क्षेत्र में एक दुकान में लूट की कोशिश करने वाले दो लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 अप्रैल 2025 की रात 9 बजे दुकान संचालक दिनेश वर्मा अपनी दुकान शक्ति पारा उरकुरा में बैठे थे, तभी दो युवक, रोशन सिंह और विशेष सिंह दुकान में आए।
उन्होंने सामान और पानी का पाउच मांगा। जब दुकान संचालक ने मना किया, तो दोनों आरोपी जबरन दुकान के अंदर घुस आए और मारपीट करते हुए गल्ले से पैसे लूटने की कोशिश की। दिनेश वर्मा ने जोर-जोर से चिल्लाया, जिससे दुकान के पास मौजूद उनका भांजा आदित्य वर्मा और मोहल्ले का जुगल वर्मा आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। इस पर दोनों आरोपी बिना कुछ लूटे भाग गए। दिनेश वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने 8 अप्रैल 2025 को दोनों आरोपियों, रोशन सिंह (24 वर्ष) और विशेष सिंह (19 वर्ष), को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।