छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के असम दौरे पर रुचिर गर्ग ने कसा तंज, कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के असम दौरे पर CM के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने तंज कसा है. रुचिर गर्ग ने Tweet कर कहा कि बीजेपी ने जिन रमन सिंह को स्टार प्रचारक भी नहीं बनाया, उन्हें अब असम अभियान के लिए भेजा है.

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि असम में छत्तीसगढ़ मॉडल गूंज रहा है! गूंज इतनी है कि बीजेपी ने जिन डॉ रमन सिंह को स्टार प्रचारक भी न बनाया, अब उन्हें जवाबी अभियान के लिए असम भेजा है. (Chhattisgarh) अच्छा है! अपने पंद्रह साल का जवाब तो वो देते नहीं हैं! यहां करने को अब कुछ बचा भी नहीं है. वैसे असम घूमने के लिए जगह अच्छी है!

असम में छत्तीसगढ़ मॉडल गूंज रहा है ! गूंज इतनी है कि बीजेपी ने जिन डॉ रमन सिंह को स्टार प्रचारक भी न बनाया अब उन्हें जवाबी अभियान के लिए असम भेजा है।अच्छा है!अपने पंद्रह साल का जवाब तो वो देते नहीं हैं!यहां करने को अब कुछ बचा भी नहीं है।वैसे असम घूमने के लिए जगह अच्छी है!:–)

Related Articles

Back to top button