UP: फिर बिगड़ी सपा नेता आजम खान की तबीयत, ICU में एडमिट

लखनऊ। (UP) सपा के सांसद आजम खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. मेदांता अस्पताल के आईसीयू में फिर से उनको शिफ्ट किया गया है. आजम खान को 5 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन सपोर्ट पर आईसीयू वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर ऑक्सीजन की और जरूरत पड़ती है तो, इसकी मात्रा बढ़ाई जा सकती है.
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस नामक रोग की शिकायत पिछले दिनों मिली थी. साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी, जिसके चलते सपा नेता की बॉडी में ऑक्सीजन सपोर्ट को 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर किया गया था. आजम खान की हालत क्रिटिकल है, लेकिन डॉक्टरों के नियंत्रण में बताई जा रही है. फिलहाल आज़म को क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है.
वहीं, डॉ राकेश ने बताया कि उनके पुत्र मो. अब्दुल्लाह खान की स्थिति स्थिर है. हालांकि उन पर भी सीसीएम के डॉक्टर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और बेहतर इलाज के लिए निरंतर कोशिश कर रहे हैं.