
गयानाथ@कोरबा। नेशनल हाईवे 130 चोटिया टोल नाका में दोपहर 2 बजे लगभग दो कार सवार चालकों ने टोल टैक्स न देने की बात को लेकर ड्युटी में तैनात टोल नाका के कर्मचारी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में टोल नाके का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके छाती व पैरों में गंभीर चोट आई। अम्बिकापुर से कटघोरा की ओर जाते समय टोल नाका चोटिया की घटना है।
मैनेजर द्वारा समझाईश दिया गया कि आप लोग टोल टैक्स या नगद राशि भुगतान कर आगे निकल जाईये आप टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते । पांच युवकों में एक युवक अपने आपको प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारा कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता। इस बात पर गाली गलौज देते गाड़ी कर्मचारी पर चढ़ाते हुए वहां से भाग निकले।
बांगों थाना को सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दो कार में सवार पांच युवकों को ग्राम घुमानीडांड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारो युवक कोण्डागाँव के निवासी हैं।