Accident: बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री,कार हुई हादसे का शिकार, स्टाफ साथ था मौजूद

देहरादून। (Accident) उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत हादसे का शिकार हो गए. जब वह पौड़ी के थैलीसेंड से वापस देहरादून लौट रहे थे. तभी उनकी कार पलट गई. हादसे के वक्त उनका स्टाफ भी साथ था.
Jaspur: आरक्षक पर गिरी गाज, युवती को जबरदस्ती परेशान करना पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित
जानिए कौन है धन सिंह रावत
धन सिंह रावत अपने काम करने के अंदाज लिए जाने जाते हैं. साल 1989 में ही धन सिंह रावत ने स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस ज्वाइन की थी. अपनी जवानी के दिनों में धन सिंह ने छुआछूत व्यवस्था, बाल विवाह और शराब के खिलाफ अभियान चलाया था. राम जन्मभूमि मूवमेंट के दौरान भी धन सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया था. इसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी.
Dantewada: 5 किलोमीटर तक खाट में लिटाकर ग्रामीण को पहुंचाया एंबुलेंस तक….जानिए क्या है वजह
उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्हें दो बार जेल भी हुई थी. धन सिंह रावत ने अलग उत्तराखंड राज्य के लिए 59 दिनों की पदयात्रा भी की थी. नक्सलवाद के खिलाफ भी धन सिंह ने धारचूला से टनकपुर तक के लिए 39 दिन की यात्रा निकाली थी.