छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर में 7°C, जशपुर-पेंड्रा में अलाव का सहारा

रायपुर। उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के असर से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में सर्दी बढ़ गई है। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। अंबिकापुर में रात का तापमान 7°C तक गिर गया है। जशपुर और पेंड्रा के लोग सुबह-शाम अलाव के पास रहकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2-3°C और गिरावट की संभावना है। पिछले 24 घंटों में दुर्ग में अधिकतम तापमान 29.9°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.8°C रहा। वाड्रफनगर इलाके में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर तक घट गई थी।
स्वास्थ्य विभाग ने शीतलहर के दौरान सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है। लोगों से अपील की गई है कि केवल आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें और बाहर निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें।
नवंबर महीना छत्तीसगढ़ में आमतौर पर ठंड की शुरुआत का समय होता है। मौसम विभाग के पुराने रिकॉर्ड के अनुसार, 2 नवंबर 1935 को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.6°C दर्ज हुआ था। वहीं, 22 नवंबर 1883 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3°C दर्ज हुआ था, जो अब तक नवंबर महीने की सबसे ठंडी रात मानी जाती है। इस बार भी सरगुजा संभाग के लोग ठंड और कोहरे के बीच अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर जीवन यापन कर रहे हैं।





