छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती, भर्ती प्रकिया से जुड़ी जानकारी इस लिंक पर जाकर करें

रायपुर। (Chhattisgarh) महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग में सुपरवाईजर के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित है। खुली सीधी भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य उपाधि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। परिसीमित सीधी भर्ती के लिए केवल विभाग में 10 वर्षों से सतत् कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही आवेदन के लिए पात्र होंगी।

Gariyaband: मंडी बोर्ड के देखरेख में तैयार हो रहा सरकारी भवन की गुणवत्ता सवालों के दायरे में, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को लेकर खड़ा किया सवाल

आवेदन करने की प्रक्रिया 3 दिसम्बर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसम्बर 2021 को रात 11.59 बजे तक व्यापम की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50 रूपए शुल्क के साथ 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022 तक त्रुटि सुधार का समय दिया गया है। परीक्षा 23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक खुली सीधी भर्ती और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन होगा। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in    से प्राप्त की जा सकती है।

Alcohol Smuggling: पेंड्रा क्षेत्र में जब्त हुई मध्यप्रदेश की शराब, मोटरसाइकिल से 2 पेटी अंग्रेजी शराब की कर रहे थे तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button