Chhattisgarh: सीएम ने कहा- धान संग गन्ना से भी बनाया जाएगा इथेनाल, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (chhattisgarh) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के बैठक में एक दिन पहले सोमवार को केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी और इथेनाल निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा किये हैं। इसके जवाब में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता किये।
इस अवसर पर सीएम बघले ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। हम लोगों के दबाव से केन्द्र ने इथेनाल की कीमत तय की है। (Chhattisgarh) हम लोग धान के संग गन्ना से भी इथेनाल बानएंगे। सीएम बघेल ने कहा कि नए कृषि कानून का पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है।
Chhattisgarh: डीजीपी के नए आदेश का इस जिले में भी पड़ सकता है असर, पुलिस विभाग ने बनाई सूची, देखिए
(Chhattisgarh) सीएम बघेल ने कहा कि हम लोग केन्द्रीय राज्यमंत्री बालयान के चुनौती को स्वीकार किए। हम धान खरीदी करने की मांग की। लेकिन वो इंकार कर दिये। एफसीआई की खरीदी के बाद बचे धान का क्या होगा। यह सवाल खड़ा हो रहा है। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार करता है।