छत्तीसगढ़

सशस्त्र सैन्य समारोह के दौरान टला बड़ा हादसा, बैरिकेडिंग में अचानक फैला करंट, मची अफरातफरी

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह का आगाज हो चुका है…इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया..
आज सुबह करीब 9.30 बजे लोहे की बैरिकेडिंग में अचानक करंट फैलने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना तब हुई जब समारोह में मौजूद एक घोड़ा गलती से बैरिकेडिंग से टच हो गया और उसे करंट का झटका लग गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच हलचल पैदा हो गई।

घटना के तुरंत बाद, घुड़सवारों ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया। बिजली विभाग के कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर करंट के स्रोत का पता लगाकर उसे ठीक कर दिया। राहत की बात यह रही कि घोड़ा पूरी तरह सुरक्षित है और किसी अन्य व्यक्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इस सैन्य समारोह में हजारों स्कूली बच्चे, महिलाएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। तेज धूप के बावजूद समारोह के प्रति जनता का उत्साह देखते ही बनता था। लोग सिर पर छाता और स्कार्फ लगाए, देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए पूरे कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button