Chhattisgarh

Chhattisgarh: रामजी का मंदिर लोहे से नहीं पत्थरों से बनेगा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री ने क्या कहा…पढि़ए

रायपुर। (Chhattisgarh) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि राम जी का मंदिर पत्थरों से बनेगा लोहा नहीं लगेगा। हिंदुस्तान के 5 लाख गांवों से मंदिर के लिए समर्पण प्राप्त होगा। (Chhattisgarh)  जिसमें हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों की भागीदारी होगी। समाज का उमंग और उत्साह अभूतपूर्व है। साल से निरंतर संघर्ष के बाद भगवान को अपने इच्छानुसार अपनी धरती प्राप्त हुई है। जन्म स्थान ट्रांसफार्मरेबल प्रॉपर्टी नहीं है।

Dhamtari: गुमशुदगी के मामलों में इजाफा, दीवाली से लेकर अब तक 40 से ज्यादा मामले दर्ज, 95 फीसदी लड़कियों के…

(Chhattisgarh) ये राष्ट्रीय ऐतिहासिक महत्व का मंदिर है। देश की आजादी के बाद विक्टोरिया जार्ज पंचम इनके नाम पर रखी गई मूर्तियां अस्पताल हो हटाया गया।

करोड़ों लोग स्वेच्छा से इसके लिए आगे आए है हमने 10 रुपए 50 रुपए 100 रुपए के कूपन छापे हैं।  ऐसा जनसंपर्क अभियान है जो भूतकाल में कभी नहीं हुआ।

Accident: मध्यप्रदेश से कोयला लेकर जा रही थी रायपुर, अनियंत्रित होकर पेड़ों को तोड़ते गड्ढ़ें में समाई ट्रक…बाल-बाल बचा चालक

ये डोनेशन नही समर्पण है ये कॉन्ट्रिब्यूशन है। छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यकर्ता 31 जनवरी को घर घर जाएंगे। 1 दिन से ही प्रातःकाल से रात्रितक समर्पण अभियान चलाएंगे।

Related Articles

Back to top button