छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

बीजेपी के लोग शराब पीना छोड़ दे, शराबबंदी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान, बोले -यह सामाजिक चेतना, अगर लोग अपने से छोड़ दें तो यह अच्छी बात है

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।   खाद्य मंत्री अमरजीत भगत में आरक्षण को लेकर बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है और कहा कि भाजपा का हमेशा से आरक्षण को लेकर विरोधी चेहरा रहा है. और इनका चेहरा अब बेनकाब हो गया है. जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने 32% आरक्षण को पुनः लागू करने का आदेश जिस तरह से दिया है, साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार ने विशेष विधानसभा में विशेष सत्र लाकर आरक्षण के मुद्दे को पारित किया तो भाजपा ऐसे नदारद हुए की कुछ हुआ ही नहीं है. जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की दलील को माना और आरक्षण को बरकरार रखा रखा और अब भाजपा के लोगों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है, साथ ही कहा कि थोड़ा सा व्यक्ति को शर्म भी होना चाहिए।

इधर शराबबंदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग शराब पीना छोड़ दें और एफिडेविट में लिखकर दे दे तो शराब बंदी तत्काल हो जाएगी. भले ही हमने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि शराबबंदी होगी. लेकिन यह सामाजिक चेतना है. अगर लोग अपने से छोड़ दें तो यह अच्छी बात है. बंदी के लिए बनाई गई कमेटी को रिपोर्ट चली जाएगी. और शराब बंदी लागू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button