छत्तीसगढ़रायपुर

आरक्षण को खारिज नहीं किया गया , सिर्फ तारीख बढ़ाई गई: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कटघोरा के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दो तिहाई से अधिक विधानसभा तक हम पहुंच चुके है। अब केवल मैदानी क्षेत्र ही बचेंगे, जहां जल्द जाना होगा।

नगरनार निजीकरण पर सीएम ने कहा कि जनता के साथ है जनता ही नहीं चाहती की निजीकरण हो। शासकीय संकल्प लाया गया था कि निजीकरण न हो। विपक्ष ने भी समर्थन किया था। पर विपक्ष केवल विधानसभा में ही समर्थन करती है।

आरक्षण पर सीएम ने कहा कि आरक्षण को खारिज नहीं किया गया है , सिर्फ तारीख बढ़ाई गई है,,मार्च में सुप्रीम कोर्ट अंतिम सुनवाई करेगी।

प्रदेश में धान खरीदी पर सीएम ने कहा कि
सरकार बनने के बाद किसानों के लिए हमने कार्य किया, अब तक 22 लाख से अधिक किसान धान बेच चुके है, लगभग 9 लाख किसानों में बढ़ोतरी और रकबा में वृद्धि हुई है,,, सारे रिकॉर्ड टूट रहे है, कृषि लाभ दायक धंधा है यह सब जान चुके है

अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर सीएम ने कहा कि सांसद अरुण साव पहले जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज का पैसा दिला दे . केंद्र सरकार ने कोई सा ऐसा हिस्सा दे दिया, जो सभी को मिलता है वही हमे भी मिलता है।
छत्तीसगढ़ का योगदान क्या कम है, हमने बिजली दी,
जितना हमे मिल रहा वो कम है।

बीजेपी की बैठक और चुनावी प्रणाली पर कहा कि मतलब 14 विधायकों को भी टिकट नहीं मिलेगी।
मुझे चिंता है रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल की क्या उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर जाने से रोक जाने पर कहा
पहले कोरोना बता रहे थे, दिल्ली में कौन सी सुरक्षा दी गई, 4 जगह लिख के दिया गया। 2 साल हो गया 370 हटाए अब तो अमन चैन है जम्मू कश्मीर में । भाजपा केवल पदयात्रा को रोकना चाहते है।

Related Articles

Back to top button