Chhattisgarh: स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजकों की प्रान्तीय बैठक संपन्न, विभिन्न सत्रों में अलग अलग विषयों पर चर्चा हुई

कवर्धा। (Chhattisgarh) स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त की बैठक स्वदेशी भवन रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र और राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता तुलाराम प्रान्त संघठन मंत्री भारतीय किसान संघ एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. राजेन्द्र दुबे के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। (Chhattisgarh) तुलाराम जी ने अपने उदबोधन में कृषि विषय पर अपने विचार रखते हुए वर्तमान कृषि बिल को लेकर उत्पन्न स्थिति पर सकारात्मक रास्ते की बात कही। डॉ. राजेन्द्र दुबे ने प्रान्त में मंच की स्थापना के बारे में बताया। अगले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना जी ने राममंदिर निर्माण के संदर्भ में हमारी क्या भूमिका है इस पर मार्गदर्शन किया एवं स्वदेशी के कार्यकर्ताओं से इस अभियान में तन मन धन से जुड़ने का आव्हान किया।
(Chhattisgarh) स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने स्वदेशी की सरंचना और संघठन कि मजबूती को लेकर बिंदुवार विषय रखा प्रस्ताविक भाषण सुब्रत चाकी द्वारा दिया गया प्रान्त का वृत अमरजीत सिंह छाबड़ा ने रखा अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख शीला शर्मा ने महिलाओं की सक्रियता संघठन में बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा की स्वदेशी का व्यापक प्रचार और प्रयोग करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख पाटिल ने जिलों में स्वदेशी को लेकर आंदोलन के स्वरूप पर चर्चा की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रान्त के विभिन्न जिलों से जिला संयोजक सह संयोजक व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन दिग्विजय भाकरे ने किया और आभार प्रदर्शन जी आर जगत द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में विभिन्न जिलों के 35 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।