Chhattisgarh
Chhattisgarh: नए साल पर कार्यवाही, दूसरे किसान के पंजीयन पर बेचने चला था धान, प्रशासन की टीम ने जांच के दौरान पकड़ा, 301 कट्टा धान जप्त

महासमुंद। (Chhattisgarh) नए साल के पहले दिन प्रशासन ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए अवैध धान खपाने के प्रयास को असफल कर दिया। दूसरे के पंजीयन में किसान द्वारा धान बेचे जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।
(Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार सतीश रामटेके के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने परसवानी धान खरीदी केंद्र की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि मानसिंह बरिहा सिंगारपुर को सेवकराम पटेल के पंजीयन में 301 कट्टा धान बेच रहा है। (Chhattisgarh) इस दौरान कार्यवाही करते हुए धान जप्त कर लिया गया।