छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल की प्रेसवार्ता, कहा- सरहदों पर हमें जाने से रोका जा रहा है…. क्या ये चौकीदार भागीदार है..? या चौकीदार सो रहा है…?

रायपुर। (Chhattisgarh) एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल आज रायपुर पहुंचे हैं। कई अहम मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी पत्रकार वार्ता में मौजूद है।

(Chhattisgarh) एआईसीसी राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह ने कहा कि इस देश मे जय जवान जय किसान का नारा लगाया जाता है। मोदी के नेतृत्व की भाजपा ने किसानों को बर्बाद करने का ठेका लेकर रखा है। मोदी ने वादा किया था हर साल 2 करोड़ नौकरियों दूंगा, लेकिन 2 साल में 14 करोड़ नौकरियां कम हुई। (Chhattisgarh) एआईसीसी छोटे व्यपारियों का धंधा चौपट हो गया। बीते 2 सालों में 8546 करोड़ करप्शन में पैसे दिए। जो कहते थे खाता नहीं, खाने देता नहीं। लेकिन नस्लीय यह है कि करोड़ो से नीचे खाता नहीं, दुसरो को चैन की रोटी खाने देता नहीं। मुझे फक्र है मैं ऐसे cm के साथ बैठा हूँ जिसके लिए कानून पिता से ऊपर होता है… देश मे कई स्थानों पर जब हमले हुए वहां भाजपा की ही सरकार थी…. क्या कर रहे हैं आप मोदी जी विदेश नीति पर..?

हमारी सरहदों पर ही हमें जाने से रोका जा रहा है…. क्या ये चौकीदार भागीदार है..? या चौकीदार सो रहा है…?

Related Articles

Back to top button