छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: भूपेश सरकार के 2.5 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता, कहा- विकास की दिशा से छत्तीसगढ़ को उल्टा घूमाने जैसा रहा

रायपुर। (Chhattisgarh) भूपेश सरकार के ढाई साल के पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर सरकार की कमियां गिनाई। उन्होंने कहा कि ढाई साल कांग्रेस सरकार के असफलताओं से भरे रहे हैं। इस ढाई साल छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा से उल्टे घूमाने जैसा रहा है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि इन ढाई सालों में ये समझ आता है कि सिर्फ चुनाव जितने के लिए कैसे झूठ बोला जाता है। 12 जून से हम गांव-गांव जा रहे हैं, हर मंडल में पांच सभाएं होंगी, जिलों में प्रेस कांफ्रेंस होगा। किसान सवाल पूछेगा कि दो साल का बोनस कहां गया। बेरोजगारी पर सवाल पूछे जाएंगे, सवाल शिक्षक अभ्यर्थी पूछेंगे कि नियुक्ति कब दी जाएगी। सवाल किसान पूछेंगे कि दो साल का बोनस कब देंगे ?

13 से 15 जून तक हर मंडल के पांच शक्तिकेंद्रों में कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की असफलताओं से जुड़े सवाल पूछेंगे।  महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों के लिए बीजेपी ने अलग-अलग सवाल तैयार किए हैं। 17 जून को राजधानी में संगठन के सभी आला नेता एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जनता से पूछे गए सवालों पर बीजेपी रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी, प्रेस कांफ्रेंस में रिपोर्ट पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button