छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण, मंत्री अमरजीत भगत के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर एयरपोर्ट पहुँचे

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। मां महामाया अंबिकापुर एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर एयरपोर्ट पहुँचे.
दरअसल सरगुजा संभाग के लोगों की सहूलियत के लिए मां महामाया अंबिकापुर एयरपोर्ट की शुरुआत किया जाना है. जिसको लेकर तारीख पे तारीख की बात कही जा रही है. क्योंकि 12 से 13 अप्रैल को एयरपोर्ट में 72 सीटर विमान का ट्रॉयल करने की बात कही गई थी.
वही दूरी बार फिर से आज मां महामाया अंबिकापुर एयरपोर्ट का प्रदेश के खाद्य मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर के साथ फिर से निरीक्षण किया गया और मंत्री के द्वारा कहा गया कि 24 से 25 अप्रैल को ट्रायल किया जाएगा. लेकिन अब देखना होगा कि कब तक मां महामाया एयरपोर्ट से सरगुजा संभाग वासियों को उड़ान भरने का मौका मिलेगा।