Chhattisgarh: डी. पुरंदेश्वरी के बयान पर सियासत तेज, मंत्री ने कहा- महामारी अधिनियम के तहत थूकना अपराध, अगर कलेक्टर ने लिया संज्ञान तो पड़ जाएंगे लेने के देने

रायपुर। (Chhattisgarh) डी पुरंदेश्वरी के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। प्रेसवार्ता कर सीएम भूपेश बघेल ने जहां पुरंदेश्वरी पर निशाना साधा। वहीं मंत्री अकबर ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। प्रदेश में पानी नहीं गिरा है, अकाल की स्थिति है लेकिन इन्हें अपने सूखे की चिंता है।
महामारी अधिनियम के तहत थूकना अपराध है। थूकने के लिए प्रेरित करना अपराध है। अगर कलेक्टर ने संज्ञान ले लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। इनको अंदाज़ नहीं है ताकत का गलत आकलन कर रही है।
(Chhattisgarh वहीं शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि तीन दिन के चिंतन शिविर में मात्र कमीशन की बात की चर्चा हुई है. (Chhattisgarh बस्तर में नगर नार को बेचने की बात पर चर्चा तक नही हुई. बेरोजगारों की बात नही हुई? शिक्षा की बात नही है? ऐसे भाजपा के लोग मात्र छत्तीसगढ़ को लूटने में 15 साल लिए है, जो अब चिंतन कर रहे है.
Chhattisgarh: मरवाही दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान,70 विधायक है 2 और बढ़ सकते हैं…जानिए