FIR against former commissioner: पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर, बिल्डर ने 15 करोड़ रुपए के रिश्वत का लगाया आरोप

मुंबई। (FIR against former commissioner) बिल्डर की शिकायत पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बिल्डर ने 15 करोड़ रुपए की रिश्वत का आरोप लगाया है. पूर्व कमिश्नर के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों का नाम भी एफआईआर में हैं.
ये एफआईआर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायत करने वाले बिल्डर का आरोप है कि उनके खिलाफ दर्ज कुछ केस और शिकायतों का निपटारा करने के ऐवज में उनसे 15 करोड़ की डिमांड की गई थी.
(FIR against former commissioner) इस एफआईआर में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक के नाम शामिल हैं. (FIR against former commissioner) यानी कुल 8 लोगों के नाम ये एफआईआर हुई है. जिन पुलिसकर्मियों के नाम एफआईआर में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं. जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अल यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं.
इस मामले में जिन दो नागरिकों के नाम हैं, उन दोनों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि किसी भी पुलिसकर्मी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मुंबई पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 387,388,389,403,409,420,423,464,465,467,468,471,120 (b),166,167,177,181,182,193,195,203,211,209,210,347,109,110,111,113 के तहत केस दर्ज किया है.