Chhattisgarh
Chhattisgarh: अवैध धान परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 20 बोरे धान से भरा टाटा मैजिक जब्त, खाद्य विभाग को सौंपा

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने छत्तीसगढ़ की सीमाओं को पूरी तरह से बैरिकेट कर दिया है। इधर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की एक हफ्ते में यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहे 20 बोरे धान से भरे टाटा मैजिक को पुलिस ने जब्त किया है। (Chhattisgarh) अनुविभागीय अधिकारी और मरवाही पुलिस को जंगली रास्ते से अवैध धान परिवहन होने की सूचना मिली। तस्दीक हेतु थाना मरवाही के आरक्षक को मौके पर भेजा गया।
(Chhattisgarh) वहीं सिवटानी के पास पगडंडी रास्ते में एक टाटा मैजिक को संबंधित अधिकारियों के द्वारा जप्त कर अग्रिम जांच कर कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अब तक की लगभग 109 बोरा धान और वाहन को पकड़ कर कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को सौंपा गया है