Chhattisgarh: संसद में कृषि कानून वापसी पर लगी मुहर, इधर कांग्रेस ने बताया- जनता की जीत

रायपुर। (Chhattisgarh) संसद के द्वारा कृषि कानून वापसी पर मुहर लगाने को कांग्रेस ने लोकतंत्र की विजय बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुये तीनों कृषि कानूनों को बनाया था। (Chhattisgarh) जब अध्यादेश के रूप में कृषि कानूनों को केंद्र सरकार ने देश के किसानों और प्रबुद्ध वर्ग ने इन कानूनों को खेती, किसानी के लिये घातक बताया था लेकिन मोदी सरकार ने तब देश के आवाज की अनुसुनी कर जबरिया संसद में विधेयक लाकर कानून बनाया था।

Ambikapur: 15 दिनों से चल रहे पदयात्रा का समापन, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के 8 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद हुआ संपन्न, केंद्र सरकार को बताया महंगाई का जिम्मेदार

(Chhattisgarh) लोकसभा में मार्शलों के माध्यम से विपक्षी सांसदों को सदन से बाहर निकलवाया गया था। राज्यसभा में बहुमत न होते हुये भी सत्तारूढ़ दल भाजपा ने बिना बहस कराये, बिना मत विभाजन करवाये ध्वनिमत से विधेयक को पारित करवाया था।

Dhamtari: बेहद खतरनाक चुनौती से निपटने के बाद वनविभाग में उत्साह, नर दंतैल हाथी रेंगाराजा को दवा खिलाकर किया ठीक, डीएफओ ने कहा- भरोसे के रिश्तों की शुरुआत

तीन काले कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष एक साल से अटूट लड़ाई लड़ी जिसका ही परिणाम है कि अन्नदाता के ऊपर अत्याचार करने की सोच रखने वाली अत्याचारी सरकार को अपने गलत फैसलों को वापस लेने का निर्णय करना पड़ा है, ये अन्नदाताओं की जीत है।

Exit mobile version