छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: शर्मा के बयान को लेकर फूटा आक्रोश, युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला

रायपुर। राहुल गांधी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिश्व शर्मा के खिलाफ युवा कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के नेतृत्व में असम मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।

कोको पाढ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति में सुचिता का बहिष्कार कर दिया है हेमन्त विश्व शर्मा के इस निकृष्ट बयान और इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी इस बात को स्पष्ट करती है कि इस तरह के नीच बयानों में उनकी भी पूर्ण सहमति है, भाजपा अब स्तरहीन राजनीति की ध्वजवाहक बन गई है जिसका मूलमंत्र अपनी नाकामियों को दूसरे पर कीचड़ उछाल कर छुपाना हो गया है।

दरसल भाजपा के नेता अपनी ही नाकामियों से झल्लाने लगे हैं और इस तरह की बयानबाजी करने लगे हैं इससे यह बात साफ है कि अब भाजपा के पतन की शुरुआत हो चुकी है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ, रेणु मिश्रा, प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन, महासचिव मो. अजहर, आकाशदीप शर्मा, विधि नामदेव, गुलजेब अहमद, सचिव अभिजीत तिवारी, आशीष द्विवेदी, इंदु वर्मा, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button