छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वसूली करने विभाग के छूट रहे पसीने, जानिए विभाग के अधिकारी ने क्या कहा

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चाम्पा। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की भारी भरकम राशि की वसूली करने कृषि विभाग के पसीने छूट रहे हैं। लगभग 1 करोड़ 99 लाख की राशि फर्जी तरीके से अपात्र किसानों के खाते में डाला गया है। पूर्व में अपात्र किसानों ने अपना पंजीयन विभाग से मान्यता प्राप्त सम्बन्धी च्वाइस सेंटरों में करा लिया था। जिसके आधार पर प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण किया गया। लगातार फर्जी पंजीयन कराने शिकायत विभाग को मिली। जिस पर बड़े पैमाने पर कार्यवाही करने एवम रिकवरी की बात विभाग द्वारा की गई। महीनों बीत जाने के बाद विभाग ने अब तक ढाई से तीन लाख रुपये की रिकवरी कर पाई है। करोड़ों की राशि की रिकवरी कब तक हो पाएगी इस पर संशय बरकरार है।