Chhattisgarh: ” एक भारत – श्रेष्ठ भारत ” घरेलू पर्यटन रोड शो कार्यक्रम आयोजित, पर्यटन मंत्री ने क्या कहा…पढ़िए

रायपुर। (Chhattisgarh) आज रायपुर में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और छत्तीसगढ़-गुजरात टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त तत्वाधान में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ घरेलू पर्यटन रोड शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ। (Chhattisgarh) जिसमें केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल व छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।

Bilaspur GangRape Case: 12 घंटे के भीतर पुलिस को मिली सफलता, गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार, घर लौट रही युवती से किया था दुष्कर्म

(Chhattisgarh) पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने सम्बोधन में कहा है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटन की दिशा में बहुत काम कर रही है। ग्रामीण पर्यटन विकास एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहें है। यदि केंद्र सरकार से पर्याप्त सहयोग मिले तो और भी बेहतर तरीके से इसे विकसित किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े स्टेक होल्डर भी उपस्थित थे।

Exit mobile version