जिलेछत्तीसगढ़दंतेवाडा

दंतेवाड़ा के जगलों में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया

शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया। घटनास्थल से माओवादी चन्दन्ना उर्फ सत्यम का शव बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना मिली थी। सुचना पर डीआरजी(DRG), बस्तर फाइटर (BFR)एवं सीआरपीएफ 231 का यंग प्लाटून (CRPF YP)का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे। 7 फरवरी को लगभग 4.30 बजे गोंदपल्ली,परलागट्टा एवं बड़ेपल्ली के बीच पहाड़ी जंगल में नक्सली एवं सुरक्षा बल के मध्य मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्च करने पर एक माओवादी का शव बरामद हुआ।

शव की पहचान माओवादी चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम के रूप में हुई है , जो वर्ष 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेम्बर (DVCM)था एवं विगत वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था। जंगल में सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।

Related Articles

Back to top button