Chhattisgarh: विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 2 लोग गिरफ्तार, सिविल लाइन थाने पहुंचकर नेताओं ने की थी FIR की मांग

रायपुर। (Chhattisgarh) कांग्रेस विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मधुकर दुबे और अवनीश पलिवार को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. यहां तक की मधुकर दुबे की पत्नी को भी पुलिस थाने लेकर आई थी. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 189, 384, 504, 505 (1) (B) और 506 के तहत कार्रवाई की गई है.
Chhattisgarh के इस जिले में मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित, सामने आए इतने नए मरीज, पढ़िए
बता दें कि (Chhattisgarh) सोशल मीडिया पर विधायकों और नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हो रही थी. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताते हुए सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपकर संबधित आरोपियों के खिलाफ FIR की मांग की थी. (Chhattisgarh) कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में उन्होंने वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ FIR दर्ज करवाने की मांग की है.