बलौदाबाजार
Chhattisgarh: अब सभी स्कूली बच्चों का होगा कोरोना टेस्ट, कलेक्टर ने जारी किये निर्देश, संक्रमण पर लगेगा ब्रेक!

बलौदाबाजार। (Chhattisgarh) जिले में सभी स्कूली बच्चों का कोरोना टेस्ट होगा। कोरोना के बढ़ते मामले और स्कूल खुलते ही कई बच्चे संक्रमित मिले। जिसके बाद कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने यह निर्देश जारी किया. इस तरह से संक्रमण के बढ़ते मामले पर ब्रेक लगाया जा सकता है।
(Chhattisgarh) कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारी को आदेशित करते हुए शासकीय और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का कोविड टेस्ट कराने कहा है. (Chhattisgarh) लगातार संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और कोविड गाइडलाइंस पालन में लापरवाही बरतने के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए कोरोना टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है.