Chhattisgarh: अब ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी 11 एवं 12 वीं की पुस्तकें, मिलेगी 15 प्रतिशत का छूट, पढ़िए पूरी जानकारी

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम रायपुर के द्वारा एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 11 एवं 12 वीं की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पाठ्यपुस्तकें राज्य के सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पुस्तक भण्डारों (रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़) से सीधे क्रय करने पर 15 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है I इस हेतु निगम की वेबसाइट पर आर्डर करके ऑनलाइन भुगतान कर डिपो से पुस्तकें प्राप्त करनी होगी I
इस प्रकार सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ऑनलाइन घर पहुँच सेवा प्रदाय की जा रही है I इस हेतु सबसे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पाठ्यपुस्तक निगम की विभागीय वेबसाइट www.tbc.cg.nic.in पर लॉग इन करना होगा I लॉग इन करते ही वेबसाइट में लाल रंग के बॉक्स में ‘बाय बुक्स ऑनलाइन’ का ऑप्शन आयेगा I उसे क्लिक करते ही एक आर्डर फॉर्म खुलेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरना होगा I इसमें इच्छुक व्यक्तयों को अपना पूरा नाम, डाक का पूरा पता, मोबाइल नम्बर और अपनी आवश्यकता की पुस्तकों के नाम एवं संख्या (जो पहले से ही कीमत के साथ अंकित हैं) भरने होंगे I
Chhattisgarh: शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, जानिए कब से जारी होगा नियुक्ति आदेश
सारी जानकारी पूर्ण करने के उपरान्त डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना होगा I निगम द्वारा अनुमोदन उपरान्त पुस्तकें भेजी जायेंगी I (Chhattisgarh) यदि ऑनलाइन आर्डर करते समय कोई असुविधा हो, तो छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम की विभागीय वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9300393199, 9425510660 पर संपर्क कर सकते हैं I ऑनलाइन आर्डर करने पर डाक खर्च की छूट दी जायेगी I