छत्तीसगढ़रायपुर

Chhattisgarh news:  सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग, पर्यटक तीर्थ के साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ

रायपुर।  (Chhattisgarh news) भगवान राम के एक पडा़व से दूसरे पडा़व तक ले जाने वाले मार्ग के दोनों किनारों

पर नाना प्रकार के फूलों और फलों के वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं।

इस मार्ग पर पर्यटकों को अनेक तरह की वनौषधियों के भी दर्शन होंगे।

पूरे राम वन गमन पथ पर ऐसा वातावरण निर्मित किया जा रहा है,

जिससे राम के वनवास काल का मनोरम छत्तीसगढ़ सजीव हो उठे।

(Chhattisgarh news) मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर इसी महीने काम शुरु हो जाएगा।

राम के वनवास काल से संबंधित 75 स्थानों को चिन्हित कर उन्हें नये पर्यटन सर्किट के रुप में आपस में जोडा़ जा रहा है।

Congress ने कहा- केंद्र ने तेंदूपत्ता संग्रहको का बीमा किया बंद तो भूपेश सरकार ने किया शुरू    

पहले चरण में उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित कोरिया जिले से लेकर दक्षिण के सुकमा जिले तक 9 स्थानों का सौंदर्यीकरण

तथा विकास किया जा रहा है।

(Chhattisgarh news) इस पर 137 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे।

ये सभी स्थान पहले ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर हैं।

अब इन्हें और भी हराभरा किया जाएगा।

सभी चयनित पर्यटन-तीर्थों पर सुगंधित फूलों वाली सुंदर वाटिकाएं तैयार की जाएंगी।

राम वन गमन के 528 किलोमीटर मार्ग के दोनों किनारों पर डेढ़ लाख से अधिक पौधे रोपित करने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है।

मूल परियोजना पर काम शुरु होने से पहले ही विभाग ने अपना 90 प्रतिशत काम पूरा भी कर लिया है।

पूरे मार्ग पर पीपल, बरगद, आम, हर्रा, बेहड़ा, जामुन, अर्जुन, खम्हार, आंवला, शिशु, करंज, नीम आदि के पौधों का

रोपण किया जा रहा है।

इन पौधों की सुरक्षा के लिए बांस से बने विशेष तरह के ट्री-गार्डों का उपयोग किया जा रहा है,

जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं।

इनका निर्माण महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया गया है।

राम वन गमन पथ के माध्यम से दुनियाभर के सामने राज्य जैव विविधता का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Corona ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए डरावने आंकड़े, 904 की मौत

यह परिपथ कोरिया स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान, सूरजपुर स्थित तमोर पिंगला अभयारण्य,

बलरामपुर के सेमरसोत अभयारण्य, जशपुर के बादलखोल अभयारण्य, रायगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य,

मुंगेली के अचानकमार अभयारण्य, कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य,

Gujrat: दर्दनाक हादसे से दहला गुजरात, कोरोना मरीजों के अस्पताल में लगी आग, 87 मरीजों की मौत, मची चीख पुकार

बलौदाबाजार स्थित बारनवापारा अभयारण्य, धमतरी स्थित सीतानदी अभयारण्य,

गरियाबंद के उदंती अभयारण्य, बस्तर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान,

बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,

पामेड़ और भैरमगढ़ अभयारण्यों को भी एक-दूसरे के करीब लाएगा।

इनमें से उदंती तथा सीतानदी अभयारण्यों को 2009 से टाइगर रिजर्व घोषित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button