CG: आखिर कोरोना की तीसरी लहर में कौन सा वेरिएंट है मौत का जिम्मेदार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती मरीजों के सैंपल का होगा जीनोम सिक्वेंसिग

रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों की मौत की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 23 मरीजों की मौत हो गई। अब कोरोना की तीसरी लहर में कौन सा वेरिएंट जिम्मेदार है इसकी जांच की जाएगी। निजी और शासकीय अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजे जाएंगे। केंद्र सरकार से मिली इस गाइडलाइन के बाद यह आदेश जारी किया।
कोरोना की तीसरी लहर में मौत का आंकड़ा कम होने के बावजूद को-मार्बिडिटी तथा वृद्ध और वैक्सीन नहीं लगाने वालों की मौत लगातार हो रही है। जिन्होंने वैक्सीन की एक डोज ली है, या नहीं ली उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है।
किसी मरीज की मौत के बाद उसका सैंपल लेना संभव नहीं है। इसलिए गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने वाले सभी मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वैसिंग के लिए भुवनेश्वर लैब भेजे जाएंगे।
बता दें कि बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 4914 नए मरीज सामने मिले थे । वहीं 5711 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि इलाज के दौरान 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया है ।