Chhattisgarh: मानसून गतिविधियां सक्रिय, प्रदेश के इस जिले में होगी भारी बारिश, बाकी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

रायपुर। (Chhattisgarh) मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश भर में भारी बारिश और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बस्तर में आज भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बता दें कि राज्य में मानसून गतिविधियां फिर सक्रिय हो रही है। जिससे प्रदेश में बारिश के आसार बने हैं। (Chhattisgarh) शुक्रवार की रात से रविवार तक बारिश का अनुमान जताया गया है।
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 738.1 मिमी, सूरजपुर में 1006.5 मिमी, बलरामपुर में 830.3 मिमी, जशपुर में 854.1 मिमी, कोरिया में 838.5 मिमी, रायपुर में 658.2 मिमी, बलौदाबाजार में 755 मिमी, गरियाबंद में 728.1 मिमी, महासमुंद में 625.5 मिमी, धमतरी में 713.7 मिमी, बिलासपुर में 806.9 मिमी, मुंगेली में 765 मिमी, रायगढ़ में 698.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 817.7 मिमी, कोरबा में 1158.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1035 दुर्ग में 738.3 मिमी, कबीरधाम में 655.4 मिमी, राजनांदगांव में 636.1 मिमी, बेमेतरा में 922.2 मिमी, बस्तर में 889.5 मिमी, कोण्डागांव में 840.9 मिमी, कांकेर में 747.8 मिमी, नारायणपुर में 985.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 930.6 मिमी और बीजापुर में 945.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।