Chhattisgarh: कवर्धा में RSS और बीजेपी के धार्मिक आयोजन पर मोहन मरकाम का बयान, कहा- बीजेपी को नहीं होगा कोई फायदा, जनती सब जानती और समझती है

रायपुर। (Chhattisgarh) कबीरधाम जिले में बीजेपी और RSS का धार्मिक आयोजन होने वाला है। जिस पर मोहन मरकाम ने निशाना साधा है, उन्होंने इसे आयोजन को आगामी विधानसभा से जोड़ कर बताया है. जिससे बीजेपी को किसी तरह का कोई फायदा नहीं होने वाला है. क्यों कि प्रदेश की जनता सब समझती और जानती है,

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. बागियों को मनाने का काम जारी, नाम वापसी कराया जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट हैं. पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से लड़ रही है. कोरिया जिले को लेकर जो विवाद था, उसे भी सुलझा लिया गया है.

Owner killing: बहन ने भागकर रचाई शादी, तो नाबालिग भाई और मां ने धारदार हथियार से काटकर उतारा मौत के घाट

(Chhattisgarh) धान खरीदी पर मोहन मरकाम ने कहा कि  सभी केंद्रों में धान खरीदी उत्साहपूर्वक जारी है. हर मोर्चे पर सरकार किसानों के साथ सरकार खड़ी है. (Chhattisgarh) किसानों की तमाम समस्याएं दूर की जा रही है. उन्होंने बारदाना संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि संकट बीच भी खरीदी जा रही है, कहीं कोई रुकावट नहीं है. भूपेश सरकार को किसानों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

Exit mobile version