Durg: पति ने पत्नी पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, पत्नी ने तोड़ा दम पति, खुद को भी चाकू मारकर किया अधमरा

दुर्ग। जिले के पुलगांव थाने से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है शिक्षिका पत्नी के चरित्र पर शंका को लेकर पति ने चाकू से हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने उसे चाकू से स्वयं पर वार कर खुद को भी अधमरा कर लिया। घटना देर शाम की बताई जा रही है। जब साधना साहू स्कूल से वापस लौटी। तब चरित्र पर संदेह को लेकर उसका पति पोषण साहू उससे पहले तो बहस करने लगा नौबत हाथापाई तक आ गई, लेकिन फिर उसके बाद चाकू लेकर उसे बुरी तरह गोद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पति ने खुद पर भी वार कर लिया।
Chhattisgarh में आज मिले 66 नए केस, 1 संक्रमित ने तोड़ा दम
पूरा मामला पुलगांव थाने का है। जहां कोलिहापुरी हाउसिंंग बोर्ड कालोनी निवासी साधना साहू रहती है जो अंडा गाँव मे शिक्षिका के रुप में पदस्थ है। साधना के दो बच्चें भी है सोमवार की देर शाम पति पोषण साहू ने घर में रखे चाकू से लगातार तीन-चार बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पोषण ने स्वयं को भी चाकू से मारा है। मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया। वहीं पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
UP में फिर से योगीराज, BJP को प्रचंड बहुमत, 288-326 सीटें जीतने का अनुमान
एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया हैं कि दोनों पति पत्नि के बीच पूर्व में भी विवाद होता रहा हैं। विवाद के कारण दोनों अलग- अलग रहते थे। मामले में पति के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया हैं। फिलहाल वह भी आईसीयू में भर्ती हैं।