छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, बिना टेस्टिंग के बच्चों की खरीदी दवाई, अब आनन-फानन में वेयर हाउस में जमा करने के निर्देश, जानिए पूरा मामला

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया गया है। जीं हां बिना टेस्ट कराए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज ने बच्चों की एंटीबैटिक सीरप की खरीदी कर डाली। मामले को तूल पकड़ता देख आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आदेश जारी कर अलग-अलग जिलों के वेयर हाउस में जमा कराने का निर्देश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला साल 2020 के अप्रैल महीने का है। जब स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के इंफेक्शन संबंधित एंटीबैटिक एमॉक्सिीलिन को खरीदी था। लेकिन यहां लापरवाही तब उजागर हुई, जब स्वास्थ्य विभाग ने बिना जांच के दवाई की खरीद कर ली।(Chhattisgarh) वैसे नियम यह है कि खरीदी से पहले दवाई की टेस्टिंग जरूरी है। (Chhattisgarh)मगर इस बात को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

अब आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को सभी सिरप को अपने-अपने जिलों के वेयर हाउस में जमा करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button