छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: महंगाई के खिलाफ महापौर ने बैलगाड़ी में निकाली रैली, कहा- सभी को साथ मिलकर महंगाई रूपी महामारी से देश को है बचाना

रायपुर। (Chhattisgarh) निवास स्थान से निगम मुख्यालय तक महापौर एजाज़ ढेबर ने बैलगाड़ी की सवारी कर महंगाई का विरोध किया. विरोध करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मोदी सरकार देश के लोगों को लूट रही है. इससे आम इंसान का जीना दूभर हो गया है.
अब लोगों को साथ मिलकर महंगाई रूपी महामारी से देश को बचाना है. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ हल्ला बोलना होगा. सड़क से सदन तक के लिए लड़ाई लड़ना होगा.
(Chhattisgarh) महापौर एजाज़ ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने इस दौरान है. जीना दूभर हो गया है. हर वर्ग के लोग परेशान हैं. चाहे किसान हो या गृहिणी सभी परेशान हैं.