Chhattisgarh: मरवाही विधायक और संगठन के पदाधिकारी पहुंचे मुख्यमंत्री निवास, पढ़िए

बिपत सारथी@बिलासपुर ! (Chhattisgarh) मरवाही उपचुनाव में निर्वाचित होने के पष्चात् डॉ. के.के. ध्रुव गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं बिलासपुर के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेष उपाध्यक्ष गिरीष देवांगन, अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को कुशल नेतृत्व एवं इस जीत के लिए बधाई दी एवं उनका आभार प्रकट किया गया।

Korba: “उजियारा” कार्यक्रम के तहत ग्राम बुन्देली एवं खेतारपारा में बांटी खुशियां, पढ़िए

(Chhattisgarh) उक्त अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, जीपीएम प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रषासन मंत्री शिव डहरिया एवं मंत्री मण्डल के वरिष्ठ मंत्रीगण उपस्थित थे।

JOBS: स्थानीय छात्रों के लिए सुनहरा मौका, राजधानी में इन दो दिन लगेगा प्लेसेमेंट कैंप, इतने पदों पर होगी भर्तियां, फटाफट करें चेक

(Chhattisgarh) भूपेश बघेल ने अटल श्रीवास्तव को बधाई देते हुए इस जीत का श्रेय उनकी मेहनत और बूथ स्तर पर किये गये कार्यों को दिया, भूपेष बघेल ने कहा कि बूथ मजबूत रहेगा, तो इसी तरह कांग्रेस जीतते रहेगी। उन्होंने कहा कि मरवाही की जीत कांग्रेस की जीत है और मरवाही की जनता का लोकतंत्र मरवाही के लिए किये गये विकास कार्य और कांग्रेस की दो साल की सरकार पर किया गया विष्वास है।

बघेल ने कहा कि मुझे पूर्ण विष्वास था कि मरवाही की जनता लोकतंत्र का साथ देते हुए विकास में अपनी भागीदारी निभायेगी।

उक्त अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, विधायक, मोहित केरकेट्टा, महापौर बिलासपुर रामषरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, जीपीएम के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक, सुषांत श्रीवास, राजेन्द्र ताम्रकार, बेचू अहिरेष, जनपद पंचायत पेण्ड्रा उपाध्यक्ष युवा नेता पंकज तिवारी, बिलासपुर महापौर रामषरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, षहर कांग्रेस महामंत्री धर्मेष षर्मा, वरिश्ठ नेता ज्ञानेन्द्र उपाध्यक्ष, राकेष मसीह सहित जीपीएम जिले के जनपद पंचायत सदस्य एवं जिले के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version