रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से छत्तीसगढ़ के नेताओं का संवाद, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल परियोजना पर चर्चा

रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वर्चुअली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर छत्तीसगढ़ में चल रही रेल परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल परियोजना पर चर्चा करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा बजट आवंटित किया गया है। कांग्रेस के समय जहां रेलवे का बजट केवल 300 करोड़ था, वहीं अब मोदी सरकार ने लगभग 7000 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद 1125 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं और 47447 करोड़ रुपये का निवेश छत्तीसगढ़ में हो रहा है।

रेल मंत्री ने आगे बताया कि रावघाट प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो रहा है और दूसरे चरण का DPR (Detailed Project Report) काम भी समाप्त होने के करीब है। इसके अलावा, अंबिकापुर से बरवाडीह तक की रेल लाइन समेत दस अन्य परियोजनाओं का DPR भी चल रहा है।

मुख्यमंत्री का आभार

सीएम विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन जशपुर जिले को भी रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे जिले के लोग रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

सांसदों ने रखी अपनी मांगे

Exit mobile version