Chhattisgarh: बीएड अभ्यर्थियों की ओर से जूता पॉलिश और मुंडन पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, कहा- नियुक्ति नहीं होना, युवाओं के साथ खिलवाड़

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ समेत छह राज्यों में केंद्र की टीम जायजा लेगी कि क्यों यहां पर संक्रमण बढ़ रहा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म हुआ नहीं है। तीसरी लहर को रोकने के लिए जो सावधानी चाहिए। उसको नियंत्रित करने के लिए कारगर उपाय चाहिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, लापरवाही बढ़ रही है
सुकमा और बीजापुर में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं बाकी जिलों में पहुंचने में समय नहीं लगेगा बहुत एतियात रखने की जरूरत है
(Chhattisgarh) एडीजी जीपी सिंह के यहां छापे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान कांग्रेस सरकार आने के बाद लगातार कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाना उनको टारगेट करना और जिस प्रकार से कार्रवाई हो रही है कई अधिकारी अपने आप को प्रताड़ित महसूस करने लगे हैं। (Chhattisgarh) कुछ अधिकारियों को जानबूझकर प्रताड़ित करने का काम सरकार कर रही है।
बीएड अभ्यर्थियों के द्वारा जूता पॉलिश करने और मुंडन कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह मामला सामने आया है। पहली बार कि 2019 में विज्ञापन जारी होता है 2020 में सारी कार्रवाई पूरी हो जाती है और जुलाई खत्म हो गया है। 2021 में केवल नियुक्ति पत्र जारी करना है और वह भी नहीं हो पा रहा है अभी तक नियुक्ति नहीं होना इन लोगों के साथ खिलवाड़ है। युवाओं के साथ खिलवाड़ है और उनके जीवन के साथ सरकार खेलना प्रारंभ कर दी है।